आज सीकर में लगेगा बागेश्वर धाम बाबा का दरबार, निकालेंगे भक्तों की पर्चियां

Bageshwar Dham Baba's court will be held in Sikar today, devotees' slips will be taken out
Spread the love

सीकर। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री आज सीकर आने वाले हैं। दरबार लगाकर भक्तों की पर्चियां निकालकर उनके जीवन की समस्या का समाधान बताएंगे। इससे पहले रोड शो निकाला जाएगा। बागेश्वर बाबा काफिले के साथ नवलगढ़ पुलिया के पास डाक बंगला पहुंचेंगे और रोड शो निकालेंगे। बाबा रोड शो के जरिए कल्याण सर्किल, बजरंग कांटा, कृषि मंडी होते हुए महिंद्रा शोरूम तक पहुंचेंगे। रोड शो और कार्यक्रम के दौरान करीब 50 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था संभालेंगे। रोड शो के बाद करीब 12.30 से 1.30 के बीच जयपुर रोड पर स्थित लोहिया रिसॉर्ट जाएंगे। बाबा का दरबार कहारों की ढाणी में लगाया गया है। लोहिया रिसॉर्ट में विश्राम के बाद वे करीब एक बजे दरबार में पहुंचेंगे। करीब 5 से 6 घंटे तक लगने वाले दरबार में भक्तों की पर्चियां निकालेंगे। आयोजन स्थल पर करीब एक लाख लोगों के बैठने के लिए टेंट लगाया गया है। सबसे खास बात यह है कि पंडाल में सोफे पर केवल साधु-संतों को ही बैठाया जाएगा। अन्य सभी लोग कारपेट पर नीचे ही बैठेंगे। बाबा बागेश्वर का दरबार जिस ग्राउंड पर लगेगा वह एरिया करीब 108 बीघा के लगभग है। पं. धीरेंद्र शास्त्री के मंच की ऊंचाई भी करीब 8 फीट से ज्यादा है। आयोजकों ने लोगों से अपील है कि वह अपने साथ किसी भी तरह की पर्ची लेकर नहीं आए। पंडित धीरेंद्र शास्त्री खुद कार्यक्रम में से लोगों को चुनकर उनकी पर्ची बनाएंगे। कार्यक्रम में जो पहले आएगा, उसे ही आगे बैठने की जगह मिलेगी। कार्यक्रम में वीआईपी कल्चर नहीं रहेगा।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री मध्यप्रदेश के है रहने वाले
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्यप्रदेश के छतरपुर के गांव गढ़ा में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही पूरी की। वर्तमान में वह बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री हर साल गरीब और बेसहारा लड़कियों की सामूहिक शादी का कार्यक्रम भी आयोजित करवाते हैं। 25 जनवरी 2023 को धमकी मिलने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा भी बढ़ा दी थी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.