चिकित्सा शिविर में रोगियों की हुई निशुल्क जांच

Spread the love

बीकानेर। लाॅयन्स क्लब बीकानेर एवं शैल्वी(SHALBY) हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक ऑर्थो ( हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, रीड की हड्डी रोग विशेषज्ञ) परामर्श एवं जांच शिविर कैंम्प 03 -09- 2023 लगाया गया क्लब सचिव लाॅयन अशोक बंसल ने बताया की इस में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एवं बी. एम. डी(हड्डियों मेंं कैल्शियम की जांच)”निशुल्क” रही डॉक्टर चिन्मय शर्मा के द्वारा हड्डी एवं जोड़ परामर्श डॉक्टर डॉक्टर नितिन गोयल रीड की हड्डी परामर्श दिया गया इस चिकित्सा परामर्श और जांच शिविर में 110 मरीज ने लाभ उठाया और लाॅयन्स क्लब बीकानेर शैल्वी हॉस्पिटल जयपुर से आगे भी ऐसे चिकित्सा शिविर कैंम्प लगाता रहेगा इस मौके पर एमजेएफ लाॅयन रामदेव राठी लाॅयन बन्सी गहलोत लाॅयन पदम शर्मा लाॅयन जगदीश चरण लाॅयन राजेश मिढ्ढा लाॅयन बाबूलाल सांखला वह शैल्वी हॉस्पिटल के मार्केटिंग एग्जीक्यूटर अजय सैनी वह उनकी जांच टीम उपस्थिति रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.