


बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र स्थित उदयरामसर में रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के मुताबिक उदयरामसर रेलवे ट्रैक के समीप एक 45 वर्षीय अज्ञात युवक का शव सूचना मिली थी। युवक के शव का एक हाथ शरीर से अलग था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सदस्य हाजी जाकिर शोएब और असहाय सेवा संस्थान के सदस्य राजकुमार खडगावात ताहीर हुसैन अब्दुल सत्तार मो, अकरम रमजान अली मोहम्मद जुनेद की मदद से युवक के शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया।
वहीं दूसरी ओर बीछवाला थाना क्षेत्र स्थित बजरंग धोरे के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी सूचना पर बीछवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान की मदद शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। इस दौरान खिदमतगार खादिम सोसायटी के सदस्य हाजी जाकिर शोएब और असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडगावत, ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार, मोहम्मद अकरम, रजमान अली, मोहम्मद जुनैद ने शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाने में पुलिस की मदद की।