


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में मुकदमे को रफा-दफा करवाने के नाम पर रुपए ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नोसरिया निवासी हुक्माराम पुत्र गोरधन बावरी ने एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि मिगसरिया निवासी राजेन्द्र मेघवाल ने उसके पुत्र के खिलाफ लाडनू में हुए मुकदमे को रफा दफा करवाने के नाम पर कुल नब्बे हजार रुपए ले लिये। आरोप है कि आरोपी द्वारा अब बार-बार और पैसे की मांग की जा रही है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।