राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल : जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं संपन्न

Spread the love

बीकानेर। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों के जिला स्तरीय मुकाबले बुधवार को संपन्न हुए। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान विजेता टीमों को प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रैकसूट प्रदान किए गए। जिले की पुरुष वर्ग की सात और महिला वर्ग की आठ टीमों के 163 खिलाड़ी 15 से 18 सितंबर तक जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में बीकानेर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिला स्तरीय समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल थे। उन्होंने कहा कि खेल हमें हारकर भी जीतने की सीख देता है। इसके मद्देनजर प्रत्येक खिलाड़ी को सकारात्मक स्पर्धा के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने राज्य स्तरीय मुकाबलों के लिए खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सीख दी और कहा कि इन खेलो ने प्रतिभाओं को आगे आने के अवसर प्रदान किए हैं। उन्होंने युवाओं को तनाव मुक्त रहते हुए आगे बढ़ाने की सीख दी।
इससे पहले मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी ने स्वागत उद्बोधन दिया। नत्थू खां, माने खां और असगर खान एंड पार्टी ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
खेल अधिकारी श्रवण भांभू ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी यक्ष चौधरी ने जिला स्तरीय खेलों के समापन की घोषणा की। इसके बाद ध्वज अवतरण करते हुए जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपा गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पवन गाट, रामपाल चौधरी, राहुल जादूसंगत, एजाज पठान सहित विभिन्न विभागों की अधिकारी, कोच, खिलाड़ी एवं आम जन मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.