


बीकानेर। शहर में गजनेर रोड पर सडक़ किनारे खड़े व्यक्ति से बाइक सवार मोबाइल छीन कर ले गया। पीड़ित सर्वोदय बस्ती निवासी ज्वालाप्रसाद पारीक ने मुक्ताप्रसाद नगर थाने में अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह चार सितंबर की सुबह करीब पौने 12 बजे गजनेर रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास खड़ा था, तभी एक बिना नंबरी बाइक पर युवक आया और झपट्टा मार कर मोबाइल छीन ले गया।