


बीकानेर। बीकानेर के लूणकरनसर-महाजन नेशनल हाइवे पर एक युवक की लाश मिली है। युवक की शिनाख्त हो गई है वो हरियाणा का रहने वाला है। लूणकरनसर पुलिस ने मर्ग दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लूणकरनसर-महाजन के बीच कुमावत होटल के पास गुरुवार शाम ये लाश देखी गई। इसके बाद पुलिस को राहगीरों ने सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लूणकरनसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। उसके कपड़ों की तलाशी लेने पर शव से मिले कागजात व मोबाइल फोन के आधार पर परिजनों को फोन किया गया। उसकी पहचान हरियाणा के विक्रम पुत्र महेंद्र जाट वो फतेहाबाद के पीली मंदोरी का रहने वाला है। विक्रम के भाई विकास कुमार जाट ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि इस मामले की जांच की जाए कि उसके भाई की मौत कैसे हुई है? मामले की जांच थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह को सौंपी गई है। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल मर्ग दर्ज की है, किसी तरह की एफआईआर अब तक दर्ज नहीं हुई है।