50 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

Accused of raping a Dalit married woman after befriending her on Instagram, behind bars
Spread the love

दौसा। दौसा जिले के मंडावर थाना इलाके में 50 साल की महिला से गैंगरेप का प्रकरण सामने आया है। पीडि़ता ने 30 अगस्त का घटनाक्रम बताते हुए एक युवक पर रेप व दूसरे पर सहयोग करने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एफआइआर में बताया है कि वह अपने खेत से पशुओं के लिए चारा काट रही थी। इस दौरान उसे अकेली देखकर युवक आशीष मीना निवासी थोबडी मंडावर तथा विष्णु मीना निवासी बनापुरा बसवा, बाइक से वहां आए। पीडि़ता का आरोप है कि विष्णु ने पीछे से आकर उसका मुंह दबा दिया और बाजरे के खेत में पटककर उससे जबरन दुष्कर्म किया। साथ ही घटनाक्रम के बारे में किसी को बताने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी बाइक लेकर खड़े दूसरे युवक के साथ फरार हो गया। पीडि़ता ने घर पहुंच कर परिजनों को घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उसने पुलिस थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करवाया। मामले की जांच महुवा डिप्टी एसपी प्रेम बहादुर निर्भय को सौंपी गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.