


बीकानेर। विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल द्वारा देश में बजरंग दल की ओर से 15 से 25 सितम्बर तक शौर्य जागरण यात्रा द्वारा समस्त हिन्दु समाज में जनजागरण किया जाएगा। इसके तहत् बजरंग दल व विश्व हिन्दु परिषद की ओर से बीकानेर संभाग में 16 से 22 सितम्बर तक जन जागरण कार्यक्रम आयोजित जाएगा। यात्रा के संयोजक व प्रांत सुरक्षा प्रमुख दुर्गा सिंह शेखावत ने बताया कि बीकानेर में 16 सितम्बर से मुकाम से पीठाधीश्वर रामानन्द जी महाराज द्वारा केसरिया ध्वज दिखाकर यात्रा की शुरुआत होगी, जो नोखा पहुँचेगी। वहां सभा के बाद विभिन्न गांवों से होते हुए पांचू, फिर देशनोक पहुंचेगी। 17 को देशनोक से नापासर, सेरुणा, श्रीडूंगरगढ़, कालू मोमासर, लूनकरणसर से बीकानेर पहुँचेगी। जहाँ 18 व 19 सितम्बर को शहर के मुख्य मार्गों व सभी प्रखण्डों में यात्रा निकलेगी। 20 सितम्बर को नाल गजनेर होते हुए कोलायत पहुँचेगी, जहाँ से बीठनोक बज्जू से दंतोर जाएगी, 21 सितम्बर को पूगल, 682 आरडी, छतरगढ़ से रोजडी, 22 सितम्बर को रावला, 365 आरडी, 8 केवाईडी से खाजूवाला में यात्रा पूर्ण होगी। शेखावत से बताया की यात्रा में रथ रहेगा साथ में स्थानीय संतों का साथ सहयोग व आशीर्वाद रहेगा केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्यकर्ता साथ रहेंगे। इस यात्रा के संबंध में पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान विहिप विभाग मंत्री विनोद सैन, विभाग सहमंत्री महावीर सिंह राजपुरोहित, महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष बीकानेर ग्रामीण रामरतन पंचारिया व तरुणपाल चुग आदि मौजूद रहे।