


बीकानेर। शहर के नयाशहर क्षेत्र स्थित श्री सीता राम सेंट्रल अकादमी में जन्माष्टमी के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण की वहीं वीरा पंवार, प्रतिज्ञा पंवार और मिहिर गहलोत ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के दौरान विष्णु कुमार पंवार, हेमलता गहलोत, किरण गहलोत, अंजली, गुनिका, अश्विनी मौजूद थे।