


बीकानेर। सूनसान इलाके में अकेले मोबाईल पर बात करते हुए लोगों को निशाना बनाने वाले गिरोह के दो युवकों को पुलिस दबोच लिया है। इनके कब्जे से तेरह मोबाईल बरामद किए है। पिछले काफी समय मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक आईजीएनपी कॉलोनी में रहने वाले चन्द्र कुमार पुत्र राजीव कुमार यादव और हर्ष कटियार पुत्र यषेन्द्र कटियार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों की उम्र महज बीस साल है। पूछताछ में सामने आया कि यह दोनों सूनसान भरे इलाके में मोबाईल पर बात करते लोगों को निशाना बनाकर मोबाईल छिनने की वारदात को अंजाम देते थे।
वारदात में थे एक्सपर्ट
पूछताछ में पता चला कि यह दोनों युवक पलक झपकते ही मोबाईल छीनकर फरार हो जाते थे। यदि कभी कभार जेब में पड़े मोबाईल तक छीन लेते और राहगीरों को धक्का देकर गिराना या मारपीट कर फरार हो जाते थे। इसके पास से लाखों रुपए के तेरह मोबाईल जब्त किए गए है।
शिशपाल बना इनका निशाना
गत 12 अगस्त को बीकानेर निवासी शिशपाल एफसीआई गोदाम से लालगढ़ स्टेशन की ओर से जा रहा था, अचानक जीएसएस के पास पीछे से एक बाइक पर दो युवक आये और उसके आगे बाइक लगाकर मेरी जेब में रखा मोबाईल और आधार कार्ड जबरदस्ती ले गये। धक्का देकर गिरा दिया। शिशपाल इनके पीछे भी दौड़ा लेकिन ये युवक तंग गलियों से होकर भागने में सफल रहे। इसकी रिपोर्ट शिशपाल ने थाने में दर्ज कराई।
पकडऩे में इनकी रही विशेष भूमिका
गिरफ्तारी में बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा, एएसआई सुभाषचंद, हेड कांस्टेबल जोधाराम, पुष्पेंद्र सिंह, भंवरलाल और वीरेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही।
मुखबिर हुए सक्रिय
सीसीटीवी से आए पकड़ में इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मुक्ता प्रसाद नगर, इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र और लालगढ़ पुलिस स्टेशन एरिया में मुखबीरों को सक्रिय किया। इसके बाद इन दोनों के बारे में पता चला। बाद में पुलिस ने इनको दबोचकर पूछताछ की तो मोबाइल बरामद हुए।