


बीकानेर। बीकानेर शहर से 70 किलोमीटर दूर प्रतिवर्ष भादवा माह में भरे जाने वाले पूनरासर हनुमानजी का तीन दिवसीय मेला 21 से 23 सितम्बर तक भरा जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के महावीर बोथरा का कहना है कि मेले में हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, इसके मध्यनजर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिए प्रशासन से पुलिस, बिजली, पानी, यातायात, प्राथमिक उपचार व्यवस्था के लिए पत्र लिखा है। पुजारी ट्रस्ट ने अपने स्तर पर मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली है। वहीं दूसरी ओर शहर में मेले को लेकर विभिन्न मंडल और सेवा समितियां तैयारियां में जुट गई है।