


बीकानेर। मुख्यमंत्री आवास पर अल्पसंख्यक समाज की बैठक में रिडमलसर ग्राम पंचायत से जावेद मांगलिया (रिडमलसर विकास मंच) ने भाग लिया। जिसमे अल्पसंख्यक समाज जो कांग्रेस का स्थायी वोटर माना जाता है उसमे कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ रोष व नाराजगी देखने को मिली। इसी को लेकर जावेद मांगलिया ने रिडमलसर विकास मंच के नाम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अल्पसंख्यक समाज की मांगो को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमे बजट घोषणा के अनुसार मदरसा बोर्ड के संविदा कर्मियों को नियमित किया जावे तथा बजट घोषणा 2023 के अनुसार 6849 संविदा पदों पर मदरसा बोर्ड मे नई भर्ती जल्द की जाये लम्बे समय से चल रही सिंधी मुस्लिम विकास बोर्ड की मांग को पूरा किया जाये। खाजुवाला व छतरगढ़ क्षेत्र को वापस बीकानेर जिले मे शामिल किये जाने की मांग की है। इस दौरान सत्तार खान, पार्षद घड़सीसर शहजाद भुट्टा, पार्षद आरिफ खान आदि मौजूद रहे।