


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ट्रेन से कटने से एक युवक की मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा हिसार डेमू ट्रेन से हुआ है। जानकारी के अनुसार ट्रेन के श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद बेनीसर पहुंचने से पहले एक युवक से कट गया जिसकी उसकी मौत हो गई। इसके बाद ट्रेन का काफी देर तक रोका गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।