रेलवे की निर्माणाधीन बिल्डिंग से चोरी, दो जनों को किया गिरफ्तार

Theft from under construction railway building, two people arrested
Spread the love

बीकानेर। लोहे का सामान चोरी करने के मामले पुलिस ने एक युवक की गिरफ्तारी के बाद सामान खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्त में ले लिया है। यह मामला लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास बन रही एक बिल्डिंग से चोरी का है। जानकारी के अनुसार मुक्ता प्रसाद नगर थाना एरिया में हुई चोरी के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान हुई पूछताछ में पता चला कि उसने चोरी का सामान असरफ को बेच दिया था। असरफ सिटी लाइट स्टूडियो जोशीवाड़ा के पास रहता है। पुलिस ने असरफ से पूछताछ की तो चोरी का सामान खरीदना बताया गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे लोहे की प्लेट्स बरामद की गई है। हालांकि निर्माणाधीन बिल्डिंग से लोहे की प्लेट्स के अलावा तिपाही, लोहे के पाईप, सरिया, बिजली का मीटर, लोहे की जाली, नट-बोल्ट, बिजली के कॉपर वायर भी चोरी हुए थे। पुलिस इनकी बरामदगी करने में लगी है। ये पता लगाया जा रहा है कि अकेले असरफ ने ही सारा सामान खरीदा था या फिर कुछ और कबाड़ी भी चोरी का सामान खरीद रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.