


बीकानेर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर बीकानेर शहर में आपके बीच गुजरात की सबसे विश्वसनीय मोबाईल रिटेल ब्रांड पुजारा टेलीकॉम अब बीकानेर आ चुकी है। स्थानीय केईएम रोड स्थित गिरिराज कटला, शॉप नं. 1 में मंगलवार को ‘पुजारा’ टेलीकॉम शॉप का उद्घाटन हुआ। पुजारा टेलीकॉम परिवार के व्यवस्थापक अमित डांग, आशीष डांग, कमल किशोर भाटी ने बताया कि शहरवासियों के लिए पुजारा टेलीकॉम नए-नए ब्रांड के मोबाईल फोन वाजिब दाम में उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने बताया कि टेलीकॉम में ओपो, वन प्लस, रियल मी, वीवो, सेमसंग, एमआई, नोकिया, आईफोन आदि भांति-भांति प्रकार की कंपनियों के ब्रांडेड मोबाईल उपलब्ध करवा जाएंगे। मोबाईल खरीद संबंधित जानकारी के लिए मोबाईल नं. 9636221111 पर संपर्क कर सकते है। उद्घाटन समारोह में गुरूदयाल डांग, नवरतन बागड़ी, शिवरतन बागड़ी, महावीर बोथरा, योगेश पुजारा, टीटू तनवानी, विनय आचार्य आदि मौजित लोग मौजूद रहे।