रामदेवरा रास्ते में बच्चें का अपहरण, 24 घंटे में पुलिस ने किया वारदात का खुलासा

Kidnapping of children on Ramdevra road, police revealed the incident within 24 hours
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर से रामदेवरा के लिए पैदल जा रही एक महिला का दो साल का बच्चा रविवार को अगवा हो गया। पुलिस ने 24 घंटे में ही अपहरणकांड का पटाक्षेप कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में बच्चे का पिता ही मुख्य आरोपी निकला, जिसने दो भतीजों की मदद से अपने ही बेटे को अगवा करवाया था। पुलिस के मुताबिक पुलिस थाना बाप के खिदरत गांव में गत रविवार की शाम को सात बजे के बाद रामदेवरा पैदल जा रही जातरू महिला के दो साल के पुत्र विक्की का अपहरण हो गया था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अगवा विक्की को छतरगढ के धोरों से बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर के नापासर हाल मुक्ताप्रसाद नगर निवासी चंदादेवी पत्नी झूमरलाल नायक के दो साल के पुत्र विक्की का अपहरण करने वाला उसका पूर्व पति ही निकला। पूर्व पति पपूराम पुत्र किशनाराम नायक निवासी अनूपगढ़ ने अपने दो भतीजों अशोक पुत्र घनश्याम व राजपाल पुत्र रामचन्द्र निवासीगण अनूपगढ़ के साथ मिलकर विक्की का अपहरण करने की योजना बनाई। अशोक व राजपाल ने रामदेवरा पैदल जा रही महिला चंदा के पुत्र विकी को मोटरसाइकिल पर खिदरत के पास से अगवा कर लिया और अनूपगढ़ के छतरगढ़ थाना क्षेत्र लेकर पहुंचे। पपूराम की पत्नी चंदा ने उसे एक साल पहले छोड़ दिया था और अपने साथ में पुत्र विक्की को भी लेकर चली गई। पपूराम के मुताबिक, वह अपने पुत्र से जुदा नहीं रह सका और अपने ही पुत्र का अगवा करने का षड्यंत्र रच दिया। पुलिस ने पपूराम व उसके दो भतीजों को गिरफ्तार कर विक्की को बरामद कर मां को सुपुर्द कर दिया। अपहरणकांड के बाद पुलिस रोडवेज बस को चेक कर रही थी। इसी दौरान बस में सवार दो संदिग्ध युवकों को डिटेन किया और उनके कब्जे से अगवा बालक विकी उम्र दो वर्ष को बरामद किया। घटना में प्रयुक्त आरोपी पपूराम की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.