बीकानेर में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते कांस्टेबल गिरफ्तार

Constable arrested for taking bribe of Rs 15 tho
Spread the love

बीकानेर। जिले के बज्जू थाने के कांस्टेबल बनवारी लाल को 15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा। यह कार्रवाई एसीबी अधिकारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में हुई। परिवादी मनीराम बिश्नोई ने बताया कि मेरे विरुद्ध बज्जू पुलिस थाने में दर्ज परिवाद को लज्जा भंग एवं एससी एसटी का मुकदमा संबंधित रिपोर्ट बताते हुए उक्त परिवाद को बंद करने तथा फाइल तैयार करने के खर्चे-पानी की के लिए बनवारी लाल ने 15000 की मांग की थी। इसके बाद मनीराम ने एसीबी के बनवारी लाल की शिकायत की और बाद में एसीबी ने अपनी योजना के तहत बनवारी लाल को ट्रैप किया। कार्रवाई में राजवीर सिंह, नरेंद्र कुमार, रतन सिंह, अनिल कुमार, हरिराम मनोहर लाल और भगवानदास कांस्टेबल साथ थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.