


बीकानेर। हर क्षेत्र में बेटियां-बेटों से कम नहीं है, इसका उदाहरण समय-समय पर बेटियों ने दिया है। चाहे वह शिक्षा, खेल आदि अन्य क्षेत्र हो। ऐसा ही एक ताजा उदाहरण बीकानेर के कोलायत तहसील की बेटी ने खेल जगत में दिया है। यह गौरव का क्षण है कि कोलायत के हाड़ला ग्राम विक्रम सिंह रावलोत की पुत्री निशा रावलोत का राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी अंडर 19 में ऑलराउंडर के रूप में चयन हुआ है। इस चयन में कोच रामावतार सैन व परिजनों का बड़ा योगदान रहा है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान जयवीरसिंह भाटी, क्षत्रिय सभा प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर, मेडिकल व्यवसाई सुमेरसिंह भाटी, किसान नेता महिपाल सारस्वत, अधिवक्ता अशोक कुमार भाटी ने शुभकामनाएं दी है।