


बीकानेर। शहर के पब्लिक पार्क स्थित अटल सेवा केन्द्र के पास बुधवार को सेना के ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। जिसे उपचार के लिए पीबीएम ले जाया गया। जहां युवकों का उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार अटल सेवा केन्द्र के पास सेना के ट्रक की टक्कर लगने के बाद बाइक ट्रक के नीचे घुस गई। इस हादसे में दो युवक घायल हो गए, बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को ट्रक के नीचे से निकलवाकर जाम को खुलवाया गया।