


बीकानेर। जिले के नोखा तहसील में कुत्ते के काटने से एक बालक की तबीयत बिगड़ गई, उपचार के दौरान चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार नोखा तहसील के हिम्मटसर गांव में ईंट भ_े पर काम करने वाले झारखंड के धर्मेन्द्र के 11 वर्षीय बेटे राहुल को कुछ समय पहले कुत्ते ने काट लिया। चिकित्सकों को आशंका है कि रेबीज टीका नहीं लगाने के कारण बच्चे की तबीयत बिगडऩे लगी थी। वह बच्चे को लेकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जानकारी में रहे कि हिम्मटसर गांव में एक आवारा कुत्ते ने 15 लोगों ने काट लिया। इनमें से 10 साल की अंजली को कुत्ते ने होंठ व गाल पर काटा। बच्ची को परिजन पीबीएम लाए, जहां उसके होंठ पर टांके आए है।