


बीकानेर। एनजीसीए (संयुक्त मंच) के आहवान पर न्यू पेंशन योजना को हटाकर पुरानी पेंशन बहाली योजना लागू करने को लेकर संयुक्त मंच के तहत एनजीसीए (संयुक्त मंच) के संयुक्त तत्वाधान में डीआरएम कार्यालय बीकानेर के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें गणेश वशिष्ठ सचिव मंडल कार्यालय लालगढ ब्रांच ने कर्मचारियों से एकजुटता बनाकर पुरानी पेंशन की लड़ाई लडऩे का आह्वान किया। राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा ट्रेड यूनियनों का ही ये दायित्व नही बल्कि आम यूवा कर्मचारियों को भी संगठन के आह्वान पर नई पेंशन योजना का विरोध करना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र खत्री, दीनदयाल सोलंकी, अंसार अहमद, तेजकरण व्यास, निर्मल जैन, हितेश ऐरी, मुकेश मीणा, चैन सिंह अभिनव गोदारा, उदय सिंह, सोनू, राजू चंदेला, माजिद जहांगीर, राहुल यादव, सुरेंदर रावत, जे पी मीणा, बीर सिंह, लछमन, मुकुल सक्सेना, शिवानंद, सतबीर, शौरभकांत, प्रह्लाद, सुनील बैरवा, संजय यादव सहित अन्य साथियों ने भाग लिया व पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।