जयपुर-जोधपुर बाईपास सर्किल पर हादसा, रोडवेज बस ने मारी थार जीप को टक्कर

Accident on Jaipur road bypass, roadways bus hits Thar jeep
Spread the love

 Accident on Jaipur road bypass, roadways bus hits Thar jeep

बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र स्थित जयपुर-जोधपुर बाईपास सर्किल पर अभी-अभी कुछ देर पहले एक रोडवेज बस ने थार जीप को टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी। थार जीप पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि जयपुर-जोधपुर बाईपास सर्किल पर हाईवे पर चल रही थार जीप ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे थार जीप पीछे आ रही रोडवेज की बस से टकरा गई। हालांकि जीप के पीछे से टक्कर लगी लेकिन बड़ा हादसा टल गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.