डीजे की धुन पर नाचते-गाते पहुंचे पूनरासर मंदिर पहुंचे श्रद्धालु, मेला परवान पर

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर से 65 किलोमीटर दूर पूनरासर धाम मंदिर यहां पहुंच रहे बाबे के भक्तों व पदयात्रियों के जयकारों व रामचरित मानस के पाठों तथा चौपाइयों से गुंजायमान हो गया। पूनरासर श्रीहनुमानजी मंदिर में मेले में एक लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। तीन दिवसीय पूनरासर मेले की ध्वजारोहण के साथ शुरूआत हो चुकी है। आसपास समेत बीकानेर व प्रदेश के अनेक हिस्सों से श्रद्धालु पूनरासर स्थित श्रीहनुमानजी मंदिर पहुंच रहे है। यहां पहुंच रहे बाबे के भक्तों की वजह से पैर रखने तक की जगह नहीं है तथा मंदिर में दर्शनों के लिए लम्बी-लम्बी कतार में खड़े रहकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। उधर पूनरासर स्थित धर्मशालाएं पूरी तरह से खचाखच भर गई है। खेजड़ी बालाजी मंदिर के पास स्थित हनुमान चौकी एवं विश्वकर्मा सूत्रधार धर्मशाला में श्री रामचरितमानस के सस्वर पाठ शुरू हो गए है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.