पैंथर या जंगली बिल्ली, बीकानेर के इस गांव में दशहत का माहौल, देखे वीडियो

Panther or wild cat, atmosphere of panic in this village of Bikaner, watch video
Spread the love

बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक जंगली जानवर नजर आ रहा है। कुछ लोग इसको पैंथर बता रहे है तो कुछ लोग जंगली बिल्ली। बरहाल यह वीडियो देखकर आप ही अंदाजा लगाइए कि यह पैंथर है या फिर जंगली बिल्ली। इसको लेकर आप अपनी राय हमारे व्हाट्सअप नम्बर 6378732239 पर भेजे। आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। बरहाल यह वीडियो जामसर के धोलेरां गांव का बताया जा रहा है। धोलेरां गांव के सोलर प्लांट से दो वीडियो सामने आए है। इसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
वन अधिकारी से बातचीत में बताया गया कि इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को मौका स्थल पर भेजा गया और जांच पड़ताल की गई। जिसमें सामने आया कि यह कोई पैंथर नहीं है यह एक जंगली बिल्ली है।
अपील : – वन विभाग की अपील है कि घबराएं नहीं, यह कोई पैंथर नहीं है यह एक बिल्ली है।

 

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.