बॉलीवुड सिंगर राजेश पँवार बीकानेर में पहली बार – अप्रतिम इवेंट्स

Spread the love

बीकानेर। 5 अक्टूबर को अप्रतिम इवेंट्स व आचार्य उमाशंकर पांडे स्मृति संस्थान,बीकानेर द्वारा वेटरनरी ऑडिटोरियम में मुंबई व बीकानेर के आर्केस्ट्रा कलाकारों द्वारा लाइव म्यूजिक शो आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश में अपनी गायकी से लोगों के दिलों में राज कर रहे बॉलीवुड सिंगर राजेश पँवार अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जैसा कि आप सभी को मालूम है कि बॉलीवुड सिंगर राजेश पँवार पहली बार बीकानेर आ रहे हैं। इनके साथ मुंबई की सुरीली गायिका राजेश्वरी पँवार भी अपनी आवाज का जादू बिखरने साथ में उपस्थित होगी। इसी संदर्भ में आज संस्कृतिकर्मी एन.डी. रंगा एवं अप्रतिम क्लब के सदस्यों के द्वारा गांधी पार्क, बीकानेर में कार्यक्रम के बैनर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक मुनीन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री व सहसंयोजक मदन गोपाल खत्री ने बताया कि बीकानेर के संगीत प्रेमियों से संपर्क कर उन्हें सपरिवार आमंत्रित किया जा रहा है ।
स्वागत अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने बताया की स्थानीय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बैनर के विमोचन के समय अरुण पांडे, मधु पांडे, डॉ. के. आर. मीणा, नरेश खत्री (छाबड़ा), मदन गोपाल खत्री, प्रवीण शर्मा,लाजवंती खत्री, स्मिता अग्रवाल,कैलाश खत्री, प्रवीण गुप्ता, रविंद्र जैन, ओंकारनाथ योगी, रामकिशोर यादव, अशोक तंवर आदि सहयोगी उपस्थित रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.