कचरा संग्रहण गाड़ी के चालक ने पकड़ा महिला का हाथ, देवर के साथ मारपीट कर फरार

The driver of the garbage collection vehicle caught the woman's hand, beat her brother-in-law and ran away
Spread the love

बीकानेर। नगर निगम की कचरा संग्रहण गाड़ी के चालक ने सोमवार को एक महिला का हाथ पकड़ लिया और इस दौरान बीच-बचाव करने आए महिला के देवर के साथ मारपीट कर चालक मौके से फरार हो गया। यह मामला बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र स्थित पुष्करणा स्कूल के पास का है। इस पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। चालक पर आरोप है कि महिला कचरा डालने के लिए गाड़ी के पास गई थी। तभी चालक ने नीचे उतरकर महिला का हाथ पकड़ लिया। महिला चिल्लाई तो उसका देवर मनोज कुमार किराडू मौके पर पहुंच गया। बदसलूकी पर आपत्ति जताने पर मनोज के साथ मारपीट करने लगा और जमीन पर पटक दिया। बाद में क्षेत्र के लोग एकत्र हो गए और चालक को रोका। चालक गाड़ी वहीं छोडक़र फरार हो गया। महिला को सुरक्षित घर में पहुंचाया गया। मनोज ने बाद में पुलिस को इस मामले की जानकारी दी और मामला दर्ज कराया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.