


बीकानेर। जिले के गजनेर सरपंच गीता कुम्हार ने तीन नामजद व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने को लेकर इस्तगासे से गजनेर थाने में मामला दर्ज हुआ है। सरपंच गीता कुम्हार ने बताया कि पंचायत के खसरा नंबर 436 तादादी1.63 हेक्टेर भूमि गैर मुमकिन नदियां नाले चारा ग्रह के लिए अभिलेख में दर्ज है। इस भूमि की देखरेख ग्राम पंचायत करती है।रेंज कंपनी सोलर ऊर्जा की ओर से ख्वाजा कंस्ट्रक्शन कंपनी का काम गजनेर निवासी महबूब अली, शाहरुख खां,अमीन खां व तीन अन्यनामालूम ने सरकारी नदी नाले की नहर को जबरन तोडक़र 10-12 लाख रुपए की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। नदियों और नालेकी पाल तोडक़र गड्ढा खोदकर एक पोल लगा दिया। उसे रुकवाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया। इस पर कोईकार्यवाही नहीं हुई।राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने एसवी. सिविल रिट याचिका को 17 अगस्त 2023 को स्टे आदेश दे दिया था। तब से आरोपियों के हावभाव अलग ही हो गए हैं। आरोपी परिवार के सदस्यों को द्वारा उसे व पति और गजनेर के पूर्व सरपंच जेठाराम कुम्हार को जान से मारने कीधमकियां दी जा रही है। स्टे आदेश वापस नहीं लेने पर पूरे परिवार को खत्म कर देने की बात कह रहे हैं। महबूब अली उनके साथ आए लोगोंने उन्हें मां बहन की गालियां दी।