


बीकानेर। युवा क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह जी की 116 वीं जन्म जयन्ती पर बीकानेर के गु्रप ऑफ भगतसिंह द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। गु्रप के महासचिव पवन कुमार राठी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत जहां एक ओर तिरंगा वाहन यात्रा से प्रारंभ होगी, वहीं भगत सिंह की प्रतिमा अनावरण के साथ सम्मान समारोह आयोजन भी होगा। गु्रप अध्यक्ष नवल गिरी ने बताया कि दोपहर 2 बजे स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम, एम.एम. ग्राउण्ड रोड से प्रारम्भ होकर विभिन्न मौहल्लों से होते हुए जयनारायण व्यास कॉलोनी, सेक्टर नं. 02, भगत सिंह पार्क पहुंचेगी। जहाँ प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम होगा। तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशेष आमंत्रित अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के सुपौत्र अमित आजाद तिवारी, गु्रप संरक्षक नेहा तिवारी, नित्यानन्द पारीक, तोलाराम सियाग आदि हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा के सभी सदस्य एवं शामिल सभी युवा साथी तिरंगे के साथ उपस्थित रहेंगे। गु्रप के सलाहकार मंत्री राय विशाल शर्मा ने बताया कि प्रतिमा अनावरण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर लखनऊ से पधारे चन्द्रशेखर आजाद के सुपौत्र अमित आजाद तिवारी, नेहा तिवारी, कोषाध्यक्ष संदीप सिंह राठौड़ के अनुसार तिरंगा यात्रा एवं प्रतिमा अनावरण सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थानीय बीकानेरवासियों के अलावा हरियाणा, छत्तीसगढ़, पंजाब, श्रीगंगानगर, कोलायत आदि अनेक स्थानों से कई सदस्य उपस्थित रहेंगे।