


बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक शख्स शराब के नशे में खुद को लॉरेंस बिश्रोई बताकर बिजली विभाग को कर्मचारी को फोन कर धमकाने का मामला सामने आया है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार जोधपुर डिस्कॉम जीएसएस किशनपुरा में टेक्निशियन सुरेन्द्र व प्रमोद के पास लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फोन आया। कहा, लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं। सुबह देख लेने की धमकी दी। इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी गई तो छानबीन शुरू की। पता चला कि चक 7 केएलडी कुंडल निवासी 58 साल के सुभाष बिश्नोई ने शराब के नशे में लॉरेंस बिश्नोई बनकर दोनों को फोन कर धमकाया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।