


बीकानेर। अक्सर अकेले जा रहे राहगीरों से लूटपाट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। किंतु बीकानेर पुलिस भी सजग होकर लगातार अपराधियों की धरपक्कड़ करने में जुट चुकी है। पिछलों दिनों एक शख्स के साथ लूटपाट की वारदात के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी गंगाशहर हाल उदयरामसर के गुर्जरों का मोहल्ला निवासी संजय पुत्र बलवीर सिंह बावरी एवं उसका छोटा भाई अर्जुन बावरी है। इन दोनों ने एक सप्ताह पहले पूगल निवासी भैंरूसिंह राजपूत के साथ लूट की वारदात करना कबूला है। पुलिस ने इस मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटैज खंगाले और गाड़ी के नम्बरों के आधार पर इन तक पहुंची।
ये है पूरा मामला
भैरुंसिंह 18 सितंबर को बीकानेर पशुआहार व अन्य सामान खरीदने आया था। वह श्रीगंगानगर चौराहे से टैक्सी से फड़बाजार के लिए रवाना हुआ। यहां सूरसागर के पास फर्नीचर वाली गली में उतर गया। यहां से वह पैदल-पैदल जा रहा था। तभी एक बाइक पर दो युवक आए। उन्होंने उससे फड़बाजार का रास्ता पूछा। बाइक सवार कुछ दूरी पर जाकर रुक गए और भैरुंसिंह से पूछा कि आप कहां जाओगे। तब उसने कहा कि फड़बाजार। इस पर उन्होंने उसे भी अपने साथ बैठा लिया। आरोपियों ने बाइक को लहराया, जिससे भैरुंसिंह गिरने के डर से चालक की बांह को पकड़ कर बैठा। इस दरम्यान आरोपियों ने उसकी जेब में रखे रुपए निकाल लिए और उसे फड़बाजार के पास उतार कर रफूचक्कर हो गए।