


बीकानेर। चालीस हजार रुपये ऐंठने तथा रुपये वापस मांगने पर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सामने आया है। पीडि़त पवनपुरी निवासी जयसिंह यादव है। इसने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले में आरोपी गंगाशहर निवासी निलेश सेवग, कृतिका चौधरी, जयपुर निवासी शारदा चौधरी, चूरू के भीमसाना निवासी दिनेश चौधरी पर आरोप लगाया है कि इन्होंने उससे 40 हजार रुपए ऐंठ लिए। जब उसने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने उसको दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।