बाईपास रोड पर इस होटल संचालक के साथ मारपीट, होटल में तोडफ़ोड़

This hotel operator was assaulted on the bypass road, the hotel was vandalized
Spread the love

बीकानेर। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में रोडा बाइपास रोड स्थित एक होटल में पहुंचे बदमाशों ने न केवल होटल मालिक के साथ मारपीट की, बल्कि होटल में जमकर तोडफ़ोड़ की। आरोप है कि जाते वक्त बदमाश होटल के गल्ले में रखे 27 हजार रुपये निकाल ले गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों को शराब पार्टी के लिए रुपए न देने पर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। एक नामजद व 10-12 अन्य लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, सतेरण निवासी फूलाराम विश्नोई ने थाने में इस आशय की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक रोडा बाइपास पर उसकी बाबा रामदेव होटल नाम से (ढाबा) है। हालांकि वारदात रविवार की बताई जा रही है। रिपोर्ट में बताया कि वह अपने होटल के काउंटर पर था। इसी दौरान गाडिय़ों व मोटर साइकिलों पर सवार होकर आए रोडा निवासी ओंकार सिंह राजपूत व 10-12 अन्य एकराय होकर पहुंचे। इनके हाथों में लाठी व सरिये थे। होटल में घुसते ही बदमाशों ने धमकाते हुए शराब पार्टी के लिए रुपए मांगे। जब उसने रुपये देने से मना कर दियिा तो गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि काउन्टर में बने गल्ले में झपटी मारकर उसमें रखे 27000 जबरदस्ती निकाल लिये। उसी समय सभी ने लाठी व सरियों से होटल में तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया जिससे मेरी होटल में रखे दो फ्रीज, चार कुर्सिया, टेबलें, पानी का मटका आदि को तोड़ दिया तथा जाते समय होटल के आगे एक बाइक को तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। होटल पर एक ट्रैक्टर लेकर आए ग्राहक के ट्रैक्टर के साथ भी लाठी सरियों से तोड़ फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.