पेट्रोल पम्प पहुंचे युवक पर ताबड़तोड़तोड़ फायरिंग कर फरार हुए बदमाश

The miscreants escaped after firing indiscriminately at a young man who reached the petrol pump.
Spread the love

बीकानेर। जिले के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पर पेट्रोल डलवाने पहुंचे युवक पर फायरिंग का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त इन्द्रा कॉलोनी निवासी दीपेन्द्र पुत्र भंवरसिंह पंवार ने मुक्ताप्रसाद कॉलोनी थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि जय नारायण व्यास कॉलोनी में उसकी पंवार मोबाइल स्टोर नाम से दुकान है। रविवार रात को वह दुकान बंद करके अपने दोस्त सलमान व समीर के साथ कार से डूडी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गया। पेट्रोल डलवाकर वापस आने लगा, तभी एक बाइक पर दो युवक आए। युवकों ने आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। गनीमत रही कि गोली उनको नहीं लगी, कार की डिग्गी में लगी। घटना का पता चलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.