


बीकानेर। बीती रात बज्जू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी तादाद में अवैध डोडा पोस्त के साथ तीन वाहन जब्त किए है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात बज्जू थानाधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस ने पिकअप, बोलेरो कैम्पर व एक कार से भारी तादाद में अवैध डोडा-पोस्त जब्त किया है। इन तीनों ही वाहनों में 04 क्विंटल, 64 किलो तथा 800 ग्राम डोडा जब्त किया बताया जा रहा है।