


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर बीती रात रुद्रा पेट्रोल पंप के पास एक सडक़ हादसा हुआ। जिसमें एक 11वीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक पर सवार छात्र कमलेश पुत्र मोहन लाम्बा निवासी पातलीसर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कमलेश चार बहनों में लाडला एक ही भाई था। युवक के पिता करीब चार वर्ष पूर्व एक हादसे के शिकार हो गए थे जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी में आई भारी चोट के चलते वे लगातार बेड रेस्ट पर है। पढ़ाई में होनहार कमलेश से पिता व परिवार को कई उम्मीदें थी जो रात को एक सडक़ हादसे में खाख हो गई। युवक को ताऊ ओमप्रकाश लांबा और मौसी व ताई लाड़ प्यार में यही पढ़ा रहे थे। इस हादसे के बाद इस हंसी-खुशी परिवार में मातम पसर गया। जानकारी के अनुसार युवक का ननिहाल सातलेरा गांव में जाखड़ परिवार में है, वहां भी माहौल गमगीन है। पुलिस द्वारा अभी कुछ देर पहले पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।