


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ के कीतासर के पास हाइवे पर एक कार अनियंत्रित होकर खड़े टे्रलर में घुस गई। इस हादसे में चार जने घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। सडक़ हादसे में गंभीर रूप घायल चार जनों को बीकानेर रेफर किया है। सडक़ हादसे में मांगीलाल पुत्र अमरदास स्वामी निवासी रतनपुरा और कलावती पत्नी श्रीराम कुम्हार निवासी रिडमलसर को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। वही रिडमलसर निवासी ज्योति पुत्री राजकुमार स्वामी रतनपुरा, महेंद्र पुत्र श्रीराम कुम्हार निवासी रिडमलसर घायल हो गए है। घायलों का उपचार किया जा रहा है।