


बीकानेर। विधानसभा पूर्व को लेकर सादुलगंज कार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया मीटिंग में 36 कॉम के लोग उपस्थित रहे। उसमें लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर निर्दलीय पार्षद मनोज बिश्नोई को पूर्व से प्रत्याशी बनाने की मांग की अगर पार्टी किसी पैराशूट को उतारेगी तो मजबूरन कार्यकर्ताओं को पार्टी के खिलाफ जाना पड़ेगा। बैठक में राम राजपुरोहित, आसुराम कुमार, गुलाबचंद छिंपा, महेंद्र सिंह, नारायण, भैरू सिंह गुर्जर एडवोकेट मयंक पटपतिया, कैलाश मेघवाल, हेतराम नाई, नीरज भटनागर, पंकज भटनागर, पुनीत सुरी, कालूराम नायक, संजय चौधरी, सोनराम धोबी, नाथूराम धोबी, इंद्रपाल गोदारा, रमेश वाल्मीकि, तुलसीराम वाल्मीकि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।