


बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन जिला स्तर पर सक्रिय मोड पर आ चुका है। आने व जाने वाले वाहनों की तलाशी के सहित शहर के होटलों में भी तलाशी अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत् शहर के 44 होटलों में तलाशी ली गई। पुलिस की सात टीमों ने रानी बाजार, जिन्ना रोड़, गोगागेट, स्टेशन रोड़ पर बीएसएफ की टीम के साथ यह कार्रवाई की। इस दौरान टीमों ने संदिग्ध बदमाशों, संदिग्ध कैश ट्रांजेक्शन, नशीले पदार्थों के सम्बंध में चैकिंग की। चैंकिग के दौरान पुलिस टीम को होटल लालजी के रूम नम्बर 105 में नई दिल्ली के रहने वाले अनंत जैन पुत्र नरेश जैन मिला। पुलिस ने 5 लाख 98 हजार रुपए नगद मिले। वहीं होटल बीकानेर में चैकिंग के दौरान आगरा के रहने वाले उज्जवल गोयल के पास से 242000 रूपए मिले। पुलिस ने दोनो से पुछताछ की और पैसे जब्त कर लिए है।