


बीकानेर। विद्युत निगम की लापरवाही से करंट से युवक की जान बाल-बाल बचा। जहां एक रबर के टायर ने युवक की जान बचा ली। दरअसल, हुआ यूं कि खेत में युवक काम कर रहा था। उसको पता नहीं था कि एलटी विद्युत लाइन का टूट नीचे गिरा हुआ है। जिसमें करंट प्रवाहित था। जमीं पर पड़े तार के ट्रेक्टर के छू जाने से पूरे ट्रेक्टर में करंट दौड़ गया। ट्रेक्टर पर सवार युवक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेक्टर के रबर के टायर पर खड़ा हो गया और वह बच गया। दरअसल, मामला खाजूवाला से चार किलोमीटर दूर चक 03 केजेडी का है। जहां विद्युत निगम की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि छह माह से एलटी विद्युत लाइन का खम्भा टूटा हुआ है तथा उस पर एलटी लाइन का तार लटक रहा है। कृषि कार्य करते वक्त ट्रेक्टर इन तारों को छू गया और उसमें करंट प्रवाहित हो गया। समय रहते ट्रेक्टर चालक रबर के टायर पर चढ़ गया। जिससे वह करंट लगने से बच गया। उसके बाद आनन फानन में बिजली कटवाई गई। तब ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर से नीचे उतरा। इस प्रकार से उसकी जान जाते-जाते बाल-बाल बची।