


बीकानेर। 25 नवम्बर को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीकानेर के युवा समाजसेवी विनोद कुमार व्यास ने एक वीडियो जारी कर भयमुक्त मतदान का संदेश दिया। उन्होंने अपील की है कि आमजन किसी के दबाव में ना आए, वह स्वयं अपने विवेक से मतदान करें। यह समाज सेवी विनोद कुमार व्यास जो राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी मानवाधिकार परिषद के बीकानेर संभाग प्रभारी के पद पर है।