


बीकानेर। बीती रात अचानक ब्रेक लगाने से दो गाडिय़ां आपस में भिड़ गई। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। किंतु दोनों गाडिय़ां मामूली क्षतिग्रस्त हो गई है। दरअसल, मामला श्रीडूंगरगढ़ के ठुकरियासर के नजदीक स्टेट हाइवे पर बने टोल का है। जहां कार-पिकअप की भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक की ओर से अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी भिड़ गई।