


बीकानेर। इस माह में स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की मौजा ही मौजा होने वाली है। चूंकि इस अकेले नवम्बर माह में 18 दिनों की छुट्टियां है। प्रदेश की सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 8 नवम्बर से 19 नवम्बर तक अवकाश रहेगा। 20 नवम्बर को ही स्कूल खुलेंगे। इसके तुरंत बाद 11 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक स्कूलों में अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी वार्षिक कलेंडर के मुताबिक 8 से 17 नवम्बर तक मिड टर्म अवकाश रहेगा। बाल दिवस के मौके पर भी अवकाश रहेगा। 19 नवम्बर को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर भी अवकाश रहेगा। 26 नवम्बर को रविवारीय अवकाश तथा 27 नवम्बर को गुरुनानक जयंती अवकाश रहेगा। इस तरह से इस माह में 18 दिनों तक सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा।