


बीकानेर। शहर के गंगाशहर क्षेत्र से एक 17 वर्षीय छात्र स्कूल जाने का कहकर घर से निकला लेकिन वापस घर नहीं लौटा। इस संबंध में छात्र के पिता गोपाल साध ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार उसका पुत्र मुलेश साध (17) छ: नवंबर को सुबह करीब साढ़े आठ बजे घर से स्कूल जाने का कहकर निकला था जो अभी तक वापस नहीं लौटा। इस पर आस पड़ौस व रिश्तेदारी में खोजबीन की लेकिन मुलेश का कुछ पता नहीं चला। पिता ने बताया कि मुलेश की हाईट लगभग पांच फीट छ: इंच है तथा रंग गोरा है। जिसने काले रंग की टी शर्ट व नीले रंग की जींस पेंट पहन रखी है। अगर किसी को मुलेश नजर आए या मिले तो इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने में देवें। साथ ही इस नंबर पर भी सूचित कर सकते हैं- 7737136210