


बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर हुए नामांकन पत्रों की संवीक्षा का काम श्रीडूंगरगढ़ में पूरा हो गया है। यहां एक प्रत्याशी के नामांकन खारिज किया गया है। बता दें कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा सीट से 23 नामांकन भरे गए थे। रिटर्निंग अधिकारी मुकेश कुमार के मुताबिक प्रत्याशी तारासिंह ओड ने बसपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था लेकिन पार्टी की ओर से उनके नाम का सिंबल जारी नहीं किया गया। ऐसे में तारासिंह ओड का पर्चा खारिज कर दिया गया है। हालांकि तारासिंह ओड ने अपना एक नामांकन निर्दलीय के रूप में भी भरा था। जो कि सही पाया गया। इसी प्रकार से प्रीति शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बतौर दो नामांकन भरे थे। दोनों सही पाए गए और दोनों को एक में मर्ज कर दिया गया। ऐसे में अब श्रीडूंगरगढ़ में 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। बता दें कि 09 नवम्बर तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकते हैं।