


बीकानेर। आसामजिक तत्वो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गोतम आईपीएस के द्वारा बीकानेर शहर में आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने तथा अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियो की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये थे इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर दीपक शर्मा आरपीएस के निर्देशन व वृताधिकारी शहर बीकानेर हिमांशु शर्मा आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में सुरेश कुमार कस्वा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर के द्वारा ईलाका थाना में आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित लोगो पर निगरानी रखते हुए। इसी क्रम में थाना इलाके में अपराध की संभावना के चलते अपराध करने से पूर्व ही पुलिस ने 8 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अनिल कुमार निवासी जम्भेश्वर नगर, ओमप्रकाश निवासी उदयरामसर, रामचन्द्र निवासी उदयरामसर, अमजद अली निवासी मेज पूर्णसिंह, अकरम निवासी सुभाषपुरा, फिरोज निवासी फड़बाजार, निशार अहमद निवासी सर्वादय बस्ती व जयप्रकाश राव बीकानेर को पुलिस ने पकड़ा।