बस स्टैण्ड के पास रोडवेज बस चालक-परिचालक के साथ मारपीट, तोड़ी ईटीआईएम मशीन

Roadways bus driver-conductor assaulted near bus stand, ETIM machine broken
Spread the love

बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र बस स्टैण्ड के पास सवार उतारने के लिए रूकी रोडवेज बस चालक-परिचालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बस परिचालक हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी जगदीश कुमार ने एक नामजद सहित दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना 10 नवंबर की बताई है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि हनुमानगढ़ डिपो बस संख्या आरजे 31 पीए 4624 भटिण्डा से बीकानेर मार्ग पर चलती है। बस बीछवाल बस स्टैंड के पास सवारी उतारने के लिए रुकी। इस दौरान विक्रम सिंह शेखावत व तीन- चार अन्य व्यक्तियों द्वारा बस के चालक व परिचालक के साथ मारपीट की। जाति सूचक गालियां निकाली तथा ईटीआईएम मशीन तोड़ दी। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.