


बीकानेर। विवाहिता का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार करने व परिजनों के साथ मारपीट का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में सामने आया है। पीडि़ता के भाई ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 14 नवबंर की रात पीहर आई 20 वर्षीय विवाहिता अपने ताऊ के घर से लौट रही थी। गांव के ही दो जनों ने उसका अपहरण कर लिया। रास्ते में एक दुकानदार ने देखा और परिवार को सूचना दी, तो परिजन उसे ढूंढने लगे व आरोपी के घर जाकर ओलमा दिया। रात 8.30 बजे परिजन थाने पहुंच गए और घटना की सूचना देकर पुलिस को लेकर गांव पहुंचे। आरोपी पीडि़ता को कहीं छुपाकर वापस गांव आ गया था। आरोपी अपने साथियों के साथ बिना नंबरी ट्रैक्टर पर पीडि़त के घर में घुसा और मां व भाई के साथ मारपीट कर उन्हें चोटिल कर दिया। देर रात बड़ी बहन ने फोन कर घर में सूचना दी कि पीडि़ता श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के फाटक के पास है और रो रही है। परिजन उसे घर ले गए। पीडि़ता से सुबह परिजनों ने पूछताछ की, तो उसने बताया कि गांव के ही दो युवकों ने उसका अपहरण किया और एक ट्रेलर में डाल दिया। ट्रेलर श्रीडूंगरगढ़ की ओर रवाना कर दिया व जान से मारने की धमकी देकर दोनों ने बलात्कार किया। बाद में रेलवे फाटक के पास पटक कर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।