


बीकानेर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 नवम्बर को बीकानेर आ रहे है। योगी बीकानेर में भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल विश्नोई के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। यह चुनावी सभा 22 नवम्बर को 11 बजे नोखा में होगी। योगी आदित्यानाथ के इस दौरे को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। बता दें कि नोखा में त्रिकोणीय मुकाबला है। गौरतलब है कि इससे पूर्व 19 नवम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खाजूवाला आएंगी। खाजूवाला की धानमंडी में आयोजित चुनावी सभा को खाजूवाला से भाजपा प्रत्याशी डॉ विश्वनाथ मेघवाल के समर्थन में सम्बोधित करेंगी।