


बीकानेर। बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित रोड शो का रूट फाइनल हो गया है। पीएम मोदी 20 नवम्बर को बीकानेर में रोड शो करेंगे। पीएम मोदी का रोड शो बीकानेर के जूनागढ़ से रवाना होकर हैड पोस्ट ऑफिस, फड़बाजार, चौखूंटी ओवर ब्रिज, जस्सूसर गेट से होता हुआ एमएम ग्राउंड पहुंचेगा। जहां रोड शो समाप्त हो जाएगा। एमएम ग्राउंड में पीएम मोदी की सभा होगी। इसको लेकर पूर्व भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डॉ सत्य प्रकाश आचार्य को प्रभारी व मोहन सुराणा को मोहन सुराणा को सह प्रभारी बनाया गया है। हालांकि इस रोड शो को लेकर अंतिम मुहर नहीं लगी है।